Sarkari Guider

शोध प्रारूप के उद्देश्य और प्रकार | Objective and Types of Research Design in Hindi

अनुक्रम (Contents)

शोध प्रारूप के उद्देश्य और प्रकार- Objective and Types of Research Design in Hindi

शोध प्रारूप के उद्देश्य.

शोध की वस्तुनिष्ठता तथा वैज्ञानिकता की प्रभावशीलता हेतु शोध अभिकल्प का निर्माण किया जाता है। संक्षेप में इसके उद्देश्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है-

1. प्रसरण नियन्त्रण (Control of Variance) – शोध के दौरान विशेषकर मानव प्रयोज्य समूहों पर बाहा कारकों का अधिक प्रभाव पड़ता है वहीं मानव के अन्दर होने वाले आन्तरिक परिवर्तन का प्रभाव भी अनुसन्धान को प्रभावित करता है। अभिकल्प के चयन का प्रमुख उद्देश्य प्रेक्षण में अध्ययन किए जाने वाले प्रमुख गोचरों पर बाह्य चरों के प्रभाव को निरसित करना या न्यून करना या उसे पृथक करना होता है।

2. समस्या समाधान प्रस्तुत करना (Presentation of Problem Solving) अनुसंधान अभिकल्प, शोध व्युत्पन्न समस्या का समस्याजनित अनुसंधान हेतु वैध, विश्वसनीय, वस्तुपरक एवं परिशुद्ध समाधान प्रस्तुत करने में सहायक होता है। बहुत से शोधार्थी न तो अभिकल्प को समझने का प्रयास करते हैं न ही उसमें रुचि लेते हैं पर इसे जानना आवश्यक होता है। प्रायः यह देखा जाता है कि शोधार्थी, समस्या, शोध उद्देश्य, परिकल्पना, चरों का निर्धारण, उपकरणों का प्रयोग, जनसंख्या निर्धारण, प्रतिदर्श चयन में त्रुटि करते हैं और वैज्ञानिक तथा सामाजिक अनुसंधानों में प्रदत्त संकलन एवं विश्लेषण में भी बुद्धि करते हैं। इसलिए शोध परिकल्प का प्रारम्भिक ज्ञान एक शोधार्थी के लिए आवश्यक है।

3. अनुसन्धान परिणामों का सामान्यीकरण (Generalization of Results) – सामान्यीकरण का आशय यह है कि एक छोटे से प्रतिदर्श पर किये गये अनुसन्धान का परिणाम सम्बन्धित जनसंख्या के शीलगुणों की व्याख्या में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त प्राप्त परिणाम एवं निष्कर्ष ऐसी ही अन्य स्थितियों में भी मिल सकेंगे, इसका भविष्यकथन किया जा सकता है। किसी ठोस अभिकल्प से प्राप्त किए गये परिणाम सामान्यीकरण के लिए अधिक उपयुक्त होते हैं तथा वह अभिकल्प की उत्तमता को व्यक्त करते हैं। सामान्यीकरण को दो बातें प्रमुख रूप से प्रभावित करती हैं – (i) आन्तरिक वैधता, (ii) बाह्य वैधता ।

इसे भी पढ़े…

  • अनुसंधान प्ररचना का अर्थ एवं परिभाषा | अनुसंधान प्ररचना के प्रकार

शोध प्ररचना के प्रकार (Types of Research Design in Hindi)

शोध प्रारूप के कई नाम और अलग-अलग पहचानें हैं। इसके बावजूद भी यह कहना कठिन है। कि शोध प्रारूपों में इतनी भिन्नता है कि उनके बीच स्थायी अन्तर की रेखा खींची ही जा सकती है। हर प्रारूप का कोई न कोई अंग और अंश दूसरे प्रारूपों में सम्मिलित रहता है। इसलिये हर प्रारूप दूसरे प्रारूप से जुड़ा भी माना जा सकता है तथापि कई प्रकार के शोध प्रारूपों की चर्चा इस प्रकार है-

शोध प्रारूप के उद्देश्य और प्रकार

शोध प्रारूप के उद्देश्य और प्रकार

1. अन्वेषणात्मक / खोजपरक शोध प्ररचना- यह प्रारूप खोजवादी है। उपकल्पना के तथ्यों की खोज जिसका शोध करना है, उसके बारे में गहन सूचना, अवधारणाओं की स्पष्टता की खोज, अगली शोधों के लिए पृष्ठभूमि की तलाश, व्यावहारिक सत्यों के बीच सैद्धान्तिक वास्तविकताओं की तलाश करने में यह प्रारूप काफी मूल्यवान है। यह प्रारूप ढेर सारी सम्भावनाओं के बीच से सुनी गई उत्तरदायी सम्भावनाओं को खोज निकालने में दक्ष है। जैसे भारत में गरीबी के अन्य कारण बताये गये हैं पर कुछ निश्चित कारणों का पता लगाना हो तो अन्वेषणात्मक प्रारूप सबसे अच्छा है।

2. वर्णनात्मक शोध प्रारूप- इस प्रारूप का केन्द्रीय उद्देश्य विवरण प्रस्तुत करना है –

सम्पूर्ण का कार्य या परिणाम का, कारणों का परिस्थितियों का परिवर्तन और नियन्त्रणों का अर्थात् जिस क्षेत्र और विषय का अनुसन्धान किया जाना है उसके सम्बन्ध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना ही इसका लक्ष्य है। जनमत, जनभावना, जनव्यवहार का अध्ययन भी इस प्रारूप के द्वारा किया जा सकता है। समूहों के व्यवहार से सम्बन्धित उपकल्पनाओं का परीक्षण भी इससे होता है। इस प्रारूप से किए जाने वाले अनुसन्धान में तथ्यों को जुटाने के लिए किसी भी विधि का प्रयोग किया जा सकता है।

3. परीक्षणात्मक शोध प्रारूप- भौतिक विज्ञानों में प्रयोगशालीय अध्ययनों की तर्ज पर यह शोध प्रारूप नियन्त्रित दशाओं के बीच शोध करने का मार्ग प्रशस्त करता है। चेपिन ने लिखा है कि परीक्षण आधारित शोध प्रारूप व्यवस्थित सामाजिक अध्ययन के लिए नियन्त्रित दशायें प्रस्तुत करने का प्रयत्न करता है। नियन्त्रित दशा का अर्थ कई चरों की स्थिति में से जिस चर को चाहे नियन्त्रित करके अध्ययन किया जाए। उदाहरण के लिए “अपराधी जन्मजात नहीं होते वरन् बनाये जाते हैं।’ का अध्ययन करना चाहे तो इस प्रारूप से बहुत सहायता मिल सकती है। बनाये जाने का अर्थ है “सम्पर्क से अपराध सीखना। हम दो समूह के बच्चों को लेकर यह प्रयोग कर सकते हैं। एक समूह का ‘चर’ होगा – अपराधियों का सम्पर्क और दूसरे में यही ‘चर’ नियन्त्रित रहेगा। अर्थात् दूसरा समूह अपराधियों की संगति से अलग रहेगा फिर हम दोनों समूह के बच्चों की सीख’ की तुलना कर निर्णय पर पहुँच सकते हैं। उपकल्पना या निष्कर्ष का पुनः परीक्षण कर सकते हैं।

  • प्रायोगिक अनुसंधान प्ररचनाओं के प्रकार | Types of Experimental Research Designs in Hindi

4. विशुद्ध शोध प्रारूप- शोध का यह प्रारूप पूरी तरह शुद्ध ज्ञान के संचयन के लिए समर्पित है। व्यावहारिकता या उपयोगिता को ध्यान में रखकर इसे प्रयोग में नहीं लाया जाता। इसे इसीलिये आधारभूत शोध या Basic Research भी कहते हैं। विशुद्ध शोध के सम्बन्ध में कुछ लोगों का कहना है कि ‘ज्ञान के लिए ज्ञान’ की पिपासा आज के इस भौतिकवादी युग में निरर्थक है लेकिन यह बात सही नहीं है। विशुद्ध शोध द्वारा प्राप्त ज्ञान का प्रयोग व्यावहारिक शोध के अन्तर्गत भी किया जाता है।

5. व्यावहारिक शोध प्रारूप- ‘समाज’ ज्ञान से अधिक व्यवहार की संकुलता’ का नाम है। कुछ व्यवहार और प्रकार्य ऐसे हैं जिनको बढ़ावा देना समाज के हित में होता है। परन्तु कुछ व्यवहार, प्रकार्य या परिणाम, घटनाएँ ऐसे हैं जो अवांछित हैं, अनुपयोगी हैं। ये सामाजिक रोग या सामाजिक समस्या पैदा कर देते हैं – यदि उनको नियन्त्रित, निर्देशित न किया जाए तो उनसे विपरीत या बुरे परिणाम मिलेंगे, तो कौन से ऐसे व्यवहार हैं ? किनको नियन्त्रित और निर्देशित करने की जरूरत है ? और कैसे ? इन व्यावहारिक और उपयोगी प्रश्नों को सामने रखकर जो भी शोध किए जाते हैं उनके प्रारूप को उपयोगितावादी शोध का प्रारूप कहा जाता है।

6. क्रियात्मक शोध या एक्शन रिसर्च- व्यावहारिक या उपयोगितावादी शोध’ का ही यह अधिक सक्रिय और सक्षम तथा विकसित रूप है। अमेरिका के प्रो. कोलियर, स्टीफेन एम. कोरी, लिंकिन आदि ने एक्शन रिसर्च की अवधारणा प्रस्तुत की। भारत में भी गन्दी बस्ती सुधार योजना, पेयजल सुधार जैसी कई समस्याओं के सन्दर्भ में इस विधि का प्रयोग होने लगा है।

7. मूल्यांकनात्मक शोध- समाज सेवी गठन एवं सरकारें जनहित में देशहित में कई योजनाएँ चलाते हैं। अरबों, खरबों रूपया खर्च होता है। समय और श्रम लगता है। जिनके लिए योजनाएँ चलाई जाती हैं उनकी जीवन पद्धति पर भी असर पड़ता है। अनेक नई चीजें आ जुड़ती हैं उस क्षेत्र में या वहाँ के निवासियों के जीवन में पर, प्रश्न उठता है कि “क्या जो सोचकर या जिस उद्देश्य से योजनाएँ चलायी गयी थीं वे उद्देश्य पूरे हुए या हो रहे हैं ? या “पूरे नहीं हुए तो किस सीमा तक कार्य किया योजनाओं ने ? लाभ अधिक हुआ कि हानि आदि आदि ? ऐसे अनेक प्रश्न उठ खड़े होते हैं। इन प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए जो शोध किए जाते हैं उन्हें ही मूल्यांकन शोध के नाम से जाना जाता है।

  • अल्फ्रेड रेडक्लिफ- ब्राउन के प्रकार्यवाद की आलोचना
  • पारसन्स के प्रकार्यवाद | Functionalism Parsons in Hindi
  • मैलीनॉस्की के प्रकार्यवाद | Malinaski’s functionalism in Hindi

Important Li nks

  • मनोवैज्ञानिक निश्चयवाद के अनुकरण आधारित व्याख्या में टार्डे के विचार- in Hindi
  • रेखा चित्र व दण्ड चित्र पर लेख |दण्ड चित्र के प्रकार in Hindi
  • सामाजिक तथ्यों की अध्ययन पद्धतिया | Study Method of Social Facts in Hindi
  • तथ्यों के संकलन का महत्व/उपयोगिता | Importance / utility of the collection of Facts in Hindi
  • तथ्य संकलन के प्राथमिक एवं द्वितीयक स्रोत | primary & secondary Sources of fact collection in Hindi
  • वैज्ञानिक पद्धति में तथ्य संकलन | Facts in Scientific Method in Hindi
  • अनुसंधान अभिकल्प क्या है ? तथा इसकी प्रकृति |Meaning & Nature of Research design in Hindi
  • वैदिक साहित्य के प्रमुख वेद – ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद in Hindi
  • सामाजिक सर्वेक्षण के गुण व सीमाएँ | Qualities and limitation of social survey in Hindi
  • परिकल्पना या उपकल्पना के प्रकार | Types of Hypothesis in Hindi
  • उपकल्पना का अर्थ एवं परिभाषा तथा इसकी विशेषताएँ और प्रकृति – Sociology in Hindi
  • भारतीय जनजातियों के भौगोलिक वर्गीकरण | Geographical classification of Indian tribes
  • मैक्स वेबर की सत्ता की अवधारणा और इसके प्रकार | Concept of Power & its Variants
  • मैक्स वेबर के आदर्श-प्रारूप की धारणा  | Max Weber’s Ideal Format Assumption in Hindi
  • स्पेन्सर के सामाजिक संगठन के ऐतिहासिक विकासवाद | Historical Evolutionism in Hindi
  • स्पेन्सर के समाज एवं सावयव के बीच समानता | Similarities between Spencer’s society & matter
  • मार्क्स के वर्ग-संघर्ष सिद्धांत | Marx’s class struggle Theory in Hindi
  • आधुनिक पूँजीवादी व्यवस्था में मार्क्स के वर्ग-संघर्ष | Modern capitalist system in Hindi
  • अगस्त कॉम्टे के ‘प्रत्यक्षवाद’ एवं कॉम्टे के चिन्तन की अवस्थाओं के नियम
  • आगस्ट कॉम्टे ‘प्रत्यक्षवाद’ की मान्यताएँ अथवा विशेषताएँ | Auguste Comte of Positivism in Hindi
  • कॉम्ट के विज्ञानों के संस्तरण | Extent of Science of Comte in Hindi
  • कॉम्ट के सामाजिक स्थिति विज्ञान एवं सामाजिक गति विज्ञान – social dynamics in Hindi
  • सामाजिक सर्वेक्षण की अवधारणा और इसकी प्रकृति Social Survey in Hindi
  • हरबर्ट स्पेन्सर का सावयवि सिद्धान्त एवं सावयवि सिद्धान्त के  विशेषताएँ

You may also like

प्रसार शिक्षा के भौतिक एवं सामाजिक उद्देश्य

प्रसार शिक्षा के भौतिक एवं सामाजिक उद्देश्यों का...

प्रसार शिक्षा के सांस्कृतिक एवं सामुदायिक उद्देश्य

प्रसार शिक्षा के सांस्कृतिक एवं सामुदायिक उद्देश्य

प्रसार शिक्षा का अर्थ

प्रसार शिक्षा का अर्थ | परिभाषा | अवधारणा

प्रसार शिक्षा का दर्शन

प्रसार शिक्षा का दर्शन क्या है? | Extension Education...

सामाजिक संगठन का अर्थ

सामाजिक संगठन का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं, लक्षण या...

सामाजिक संरचना का अर्थ

सामाजिक संरचना का अर्थ एवं परिभाषा | सामाजिक संगठन एवं...

About the author.

' src=

Sarkari Guider Team

Leave a comment x.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • शिक्षा और संचार

कैसे एक शोधपत्र (Research Paper) लिखें

इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं। wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यहाँ पर 8 रेफरेन्स दिए गए हैं जिन्हे आप आर्टिकल में नीचे देख सकते हैं। यह आर्टिकल १,३३,८६५ बार देखा गया है।

स्कूल की ऊंची कक्षाओं में पढ़ने के दौरान और कॉलेज पीरियड में हमेशा ही, आपको शोध-पत्र तैयार करने के लिए कहा जाएगा। एक शोध-पत्र का इस्तेमाल वैज्ञानिक, तकनीकी और सामाजिक मुद्दों की ख़ोज-बीन और पहचान में किया जा सकता है। यदि शोध-पत्र लेखन का आपका यह पहला अवसर है, तो बेशक कुछ डरावना भी लग सकता है, पर मस्तिष्क को अच्छी तरह से संयोजित और एकाग्र करें, तो आप खुद के लिए इस प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं। शोध-पत्र तो स्वयं नहीं लिख जाएगा, पर आप इस प्रकार से योजना बना सकते हैं, और ऐसी तैयारी कर सकते हैं कि लेखन व्यावहारिक रूप में खुद-ब-खुद जेहन में उतरता चला जाए।

अपने विषयवस्तु का चयन

Step 1 अपने आप से महत्वपूर्ण प्रश्न कीजिए:

  • आम तौर पर, वेबसाइट जिनके नाम के अंत में .edu, .gov, या .org होता है, ऎसी सूचनाएं रखती हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है कि ये वेबसाइट स्कूलों, सरकार या उन संगठनों की होती हैं जो आपके विषय से सम्बंधित हैं।
  • अपनी खोज का प्रश्न बार-बार बदलें ताकि आपके विषय पर अलग-अलग तरह के खोज परिणाम मिलें। अगर कुछ भी मिलता नज़र न आये तो ऐसा हो सकता है कि आपकी खोज का प्रश्न अधिकाँश लेखों के शीर्षक से मेल नहीं खा रहा है जो आपके विषय पर हैं।

Step 5 एकेडमिक डेटाबेस का इस्तेमाल कीजिये:

  • ऐसे डेटाबेस ढूंढ़िए जो आपके विषय को ही सम्मिलित करते हों। उदहारण के लिए PsycINFO एक ऐसा डेटाबेस है जो कि केवल मनोविज्ञान और समाजशास्त्र के क्षेत्र में ही विद्वानों द्वारा किये काम को सम्मिलित करता है। एक सामान्य खोज के मुकाबले यह आपको अपने अनुरूप शोध सामग्री पाने में मदद करेगा। [२] X रिसर्च सोर्स
  • पूछताछ के एकाधिक खोज-बॉक्स या केवल केवल एक ही प्रकार के स्रोत वाले आर्काइव के साथ अधिकाँश अकादमिक डेटाबेस आपको ये सुविधा देते हैं कि आप बेहद विशिष्ट सूचना मांग सकें (जैसे केवल जर्नल आलेख या केवल समाचार पत्र)। इस सुविधा का लाभ उठाकर जितने अधिक खोज बॉक्स आप इस्तेमाल कर सकते हैं उतना करें।
  • अपने विभाग के पुस्तकालय जाएँ और लाइब्रेरियन से अकादमिक डेटाबेस, जिनकी सदस्यता ली गयी है, की पूरी सूची और उनके पासवर्ड ले लें।

Step 6 अपने शोध में रचनात्मक हो जाएँ:

एक रूपरेखा का निर्माण

Step 1 किताब पर टीका-टिप्पणी,...

  • रूपरेखा बनाने और शोधपत्र लिखने का काम आखिरकार आसान करने के लिए टीका-टिप्पणी का काम गहनता से कीजिये। जिस चीज़ के महत्वपूर्ण होने का आपको ज़रा भी अंदेशा हो या जो आपके शोधपत्र में इस्तेमाल हो सकता है, उसकी निशानदेही कर लीजिए।
  • जैसे-जैसे आप अपने शोध में महत्वपूर्ण हिस्सों को चिन्हित करते जाएँ, अपनी टिप्पणी और नोट जोड़ते जाएँ कि इन्हें आप अपने शोध-पत्र में कहाँ इस्तेमाल करेंगे। अपने विचारों को लिखना जैसे-जैसे वे आते जाएँ, आपके शोधपत्र लेखन को कहीं आसान बना देगा और ऎसी सामग्री के रूप में रहेगा जिसे आप सन्दर्भ के लिए फिर-फिर इस्तेमाल कर सकें।

Step 2 अपने नोट्स को सुनियोजित करें:

  • हर उद्धरण या विषय जिसे आपने चिन्हित किया है उसे अलग-अलग नोट कार्ड पर लिखने की कोशिश कीजिए। इस तरह से आप अपने कार्डों को मनचाहे ढंग से पुनर्व्यवस्थित कर सकेंगे।
  • अपने नोट का रंगों में कोड बना लें, ताकि वे आसान हो जाएँ। अलग-अलग स्रोतों से जो भी नोट आप ले रहे हैं, उन्हें सूची बद्ध कर लें, और फिर सूचना के अलग-अलग वर्गों को अलग-अलग रंगों में चिन्हित कर लें। उदाहरण के लिए, जो कुछ भी आप किसी विशेष किताब या जर्नल से ले रहे हैं उन्हें एक कागज़ पर लिख लें ताकि नोट्स को सुगठित किया जा सके, और फिर जो कुछ भी चरित्रों से सम्बंधित है उसे हरे से चिन्हित करें, कथानक से जुड़े सबकुछ को नारंगी रंग में चिन्हित करें, आदि-आदि।

Step 3 सन्दर्भों का पन्ना बना लें:

  • एक तार्किक शोधपत्र विवादित विषयों पर एक पक्ष लेता है और एक दृष्टिकोण के लिए तर्क प्रस्तुत करता है। मुद्दे पर एक तर्कसंगत प्रतिपक्ष के साथ बहस की जानी चाहिए।
  • एक विश्लेषणात्मक शोधपत्र किसी महत्त्वपूर्ण विषय पर नए सिरे से दृष्टिपात करता है। विषय आवश्यक नहीं है कि विवादित हो, पर आपको अपने पाठकों को सहमत करना पड़ेगा कि आपके विचारों में गुणवत्ता है। यह महज आपके शोध से विचारों की उबकाई भर नहीं, बल्कि अपने उन विशिष्ट अद्वितीय विचारों की प्रस्तुति है जिन्हें आपने गहन शोध से सीखा है।

Step 5 आपके पाठक कौन होंगे यह निर्धारित कर लीजिये:

  • थीसिस विकसित करने का आसान तरीका है कि उसे एक प्रश्न के रूप में ढालिए जिसका आपका निबंध उत्तर देगा। वह मुख्य प्रश्न या हाइपोथीसिस क्या है जिसको आप अपने शोधपत्र में प्रमाणित करना चाहते हैं? उदाहरण के लिए आपकी थीसिस का प्रश्न हो सकता है, “मानसिक बीमारियों के इलाज की सफलता को सांस्कृतिक स्वीकृति कैसे प्रभावित करती है?” यह प्रश्न आपकी थीसिस क्या होगी उसे निर्धारित कर सकता है – इस प्रश्न के लिए आपका जो भी उत्तर होगा, वही आपका थीसिस-कथन होगा।
  • शोधपत्र के सभी तर्कों को दिए बिना या उसकी रूपरेखा बताये बिना ही आपकी थीसिस को आपके शोध के मुख्य विचार को व्यक्त करना होगा। यह एक सरल कथन होना चाहिए, न कि कई सहायक वाक्यों का एक समूह, आपका बाक़ी शोधपत्र तो इस काम के लिए है ही!

Step 7 अपने मुख्य बिन्दुओं को निर्धारित कर दें:

  • जब आप अपने मुख्य विचारों की रूप-रेखा बनाएं, उनको एक विशिष्ट क्रम में रखना अहम है। अपने सबसे मज़बूत तर्कों को निबंध के सबसे पहले और सबसे अंत में रखिये। जबकि ज्यादा औसत बिन्दुओं को निबंध के बीचोंबीच या अंत की तरफ रखिये।
  • सबसे मुख्य बिन्दुओं को एक ही पैराग्राफ में समेटना ज़रूरी नहीं है, विशेष करके अगर आप एक अपेक्षाकृत लंबा शोधपत्र लिख रहे हैं। प्रमुख विचारों को जितने पैराग्राफ में आप ज़रूरी समझें फैलाकर लिख सकते हैं।

Step 8 फॉरमैटिंग के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखिये:

  • अपनी हर बात को साक्ष्यों से पुष्ट करें। क्योंकि यह एक शोधपत्र है इसलिए ऐसी टिप्पणी न करें जिसकी पुष्टि सीधे आपके शोध के तथ्यों से न हो।
  • अपने शोध में पर्याप्त व्याख्याएं दीजिये। बिना तथ्यों के अपने मत के बखान का विलोम बगैर किसी व्याख्या के बिना तथ्यों को देना होगा। यद्यपि आप निश्चित ही पर्याप्त प्रमाण देना चाहते हैं, तो भी जहां भी संभव हो अपनी टिप्पणी जोड़ते हुए यह सुनिश्चित कीजिए कि शोधपत्र पर आपकी मौलिक और विशिष्ट छाप हो।
  • बहुत सारे सीधे लम्बे उद्धरण देने से बचें। यद्यपि आपका निबंध शोध पर आधारित है, फिर भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने विचार प्रस्तुत करने हैं। जिस उद्धरण का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, जब तक वह बेहद अनिवार्य न हो, उसे अपने ही शब्दों में व्यक्त और विश्लेषित करने की कोशिश कीजिए।
  • अपने पेपर में साफ़-सुथरे और संतुलित गति से एक बिंदु से दूसरे तक जाने का प्रयास करें। निबंध में स्वछन्द तारतम्य और प्रवाह होना चाहिए, इसके बजाय कि अनाड़ी की तरह रुक-रुक कर क्रम टूटे और फिर अचानक शुरू हो जाए। यह ध्यान रखें कि लेख के मुख्य भाग वाला हर पैरा अपने बाद वाले से जाकर मिलता हो।

Step 2 निष्कर्ष लिखें:

  • आपके निष्कर्ष का लक्ष्य, साधारण शब्दों में, इस प्रश्न का उत्तर देना है, “तो क्या?” ध्यान रखें कि पाठक आख़िरकार महसूस करे कि उसे कुछ प्राप्त हुआ है।
  • कई कारणों से अच्छा नुस्खा तो यह है कि, निष्कर्ष को भूमिका के पहले लिख लिया जाये। पहली बात तो यह है कि जब प्रमाण आपके दिमाग में ताज़ा हों तो निष्कर्ष लिखना ज्यादा आसान होता है। उससे भी बड़ी बात यह है, सलाह दी जाती है कि आप निष्कर्ष में अपने सबसे चुनिन्दा शब्द और भाषा का मजबूती से इस्तेमाल करें और फिर उन्हीं विचारों को भिन्न शब्दों में अपेक्षाकृत कम वेग के साथ भूमिका में रख दें, न कि इसका उल्टा करें; यह पाठकों पर ज्यादा स्थायी प्रभाव छोड़ेगा।

Step 3 निबंध की प्रस्तावना लिखें:

  • MLA फॉर्मेट को विशेष रूप से साहित्यिक शोध-पत्रों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसमें ‘उद्धृत सामग्री’ की एक सूची अंत में जोड़नी होती है, इस विधि में अंतरपाठीय उद्धरण प्रयोग किये जाते हैं।
  • APA फॉर्मेट का इस्तेमाल सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोधपत्रों के लिए शोधकर्त्ताओं द्वारा किया जाता है, और इसमें भी अंतरपाठीय उद्धरण देने होते हैं। इसमें निबंध का अंत “सन्दर्भ” पृष्ठ के साथ होता है, और इसमें मुख्य भाग के पैराग्राफों के बीच में अनुच्छेद शीर्षक का प्रयोग भी किया जा सकता है।
  • शिकागो फोर्मटिंग को प्रमुखतः ऐतिहासिक शोधपत्रों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसमें अंतरपाठीय उद्धरण के स्थान पर पृष्ठ के नीचे फुटनोट का प्रयोग होता है और साथ में एक ‘उद्धृत सामग्री’ और सन्दर्भों का पृष्ठ जुड़ता है। [७] X रिसर्च सोर्स

Step 5 अपने कच्चे प्रारूप...

  • अपने पेपर का सम्पादन यदि खुद आपने किया है, तो उस पर वापस आने से पहले कम से कम तीन दिन प्रतीक्षा कीजिए। अध्ययन दिखाते हैं कि, लेख समाप्त करने के बाद भी दो-तीन दिन तक यह आपके जेहन में ताज़ा बना रहता है, और इसलिए ज्यादा संभावना यह रहेगी कि आम तौर पर आप जिन बुनियादी त्रुटियों को पकड़ पाते, उन्हें भी अपनी सरसरी नज़र में नजरअंदाज कर जाएँगे।
  • दूसरों के द्वारा संपादन को महज इसलिए नजरअंदाज न करें कि उनसे आपका काम बढ़ जाएगा। अगर वे आपके पेपर के किसी अंश को दोबारा लिखे जाने की सलाह दे रहे हों तो उनके इस आग्रह का संभवतया उचित कारण है। अपने पेपर के सघन सम्पादन पर समय दीजिए। [८] X रिसर्च सोर्स

Step 6 अंतिम ड्राफ्ट को लिखिए:

  • रिसर्च के दौरान महत्वपूर्ण थीम, प्रश्नों और केन्द्रीय मुद्दों को ढूँढ़ें।
  • यह समझने की कोशिश करें कि, आप वास्तव में निर्दिष्ट रूप में किस चीज़ का अन्वेषण करना चाहते हैं, इसके बजाय कि पेपर में ढेर सारे व्यापक विचारों को ठूस दिया जाए।
  • ऐसा करने के लिये अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा मत कीजिए।
  • अपने असाइंमेंट को समयानुसार पूरा करना सुनिश्चित कीजिए।

संबंधित लेखों

इंटर्नशिप के बाद रिपोर्ट लिखें (Write a Report After an Internship)

  • ↑ http://www.infoplease.com/homework/t3sourcesofinfo.html
  • ↑ http://www.ebscohost.com/academic
  • ↑ http://owl.english.purdue.edu/owl/resource/552/03/
  • ↑ http://owl.english.purdue.edu/owl/resource/544/02/
  • ↑ http://www.indiana.edu/~wts/pamphlets/thesis_statement.shtml
  • ↑ http://libguides.jcu.edu.au/content.php?pid=83923&sid=3619280
  • ↑ http://writing.yalecollege.yale.edu/why-are-there-different-citation-styles
  • ↑ http://professionalonlineediting.com/how-to-edit-your-essay-or-research-paper-fast.asp

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

इंटर्नशिप के बाद रिपोर्ट लिखें (Write a Report After an Internship)

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

हमें फॉलो करें

Samar Education

Samar Education

  • Class 11 (Physics)
  • Class 12 (Physics)
  • Class 11 (Chemistry)
  • Class 12 (Chemistry)
  • Chemistry Quiz
  • B.Ed./D.El.Ed.
  • B.Ed. (Eng.)
  • General Knowledge
  • Terms of Use
  • Physics Notes

क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ, प्रकार, परिभाषाएं एवं उद्देश्य | Action Research Meaning, Types, Definitions and Objectives

क्रियात्मक अनुसंधान (action research).

क्रियात्मक अनुसंधान एक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य मौलिक समस्याओं का अध्ययन करके नवीन तथ्यों की खोज करना, जीवन सत्य की स्थापना करना तथा नवीन सिद्धान्तों का प्रतिपादन करना है। अनुसंधान एक सोद्देश्य प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मानव ज्ञान में वृद्धि की जाती है। इसमें अनुसंधानकर्ता विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रबंधक और निरीक्षक स्वयं ही होते हैं। इस अनुसंधान का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की कार्यप्रणाली में संशोधन कर सुधार लाना है। क्रियात्मक अनुसंधान को संपादित करने में शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रबंधक और निरीक्षक वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हैं। अनुसंधान के अंतर्गत तत्कालीन प्रयोग पर अधिक बल देते हैं।

Action Research Meaning

आधुनिक युग में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति लाने के लिए अनुसंधान कार्य को बहुत महत्व दिया जाता है. शिक्षा के क्षेत्र में आज अनेक ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं जिनका सामना शिक्षा से संबंधित प्रत्येक व्यक्तियों को करना पड़ता है. शिक्षा की विविध समस्याओं का समाधान करने के लिए और व्यवहारिक रूप से वांछित परिवर्तन करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में भी शोध कार्य या अनुसंधान की आवश्यकता है.

इस दृष्टि से शिक्षा क्षेत्र में जो अनुसंधान कार्य होते हैं वह शिक्षण के सिद्धांत पक्ष को सबल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, किंतु शिक्षा की क्रियात्मक या व्यावहारिक पक्ष में अनुसंधान कार्य से कोई विशेष लाभ नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में एक ऐसी पद्धति की आवश्यकता का अनुभव किया गया जिसके फलस्वरूप विद्यालय से संबंधित समस्याओं का समाधान खोजा जा सके और विशिष्ट स्थिति में परिवर्तन और सुधार किया जा सके इन विचारों के फलस्वरुप क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व बढ़ा.

क्रियात्मक अनुसंधान शिक्षक की समस्याओं के समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण उपकरण है. इसके अंतर्गत शिक्षण की समस्याओं का वैज्ञानिक विधि से समाधान खोजा जाता है. क्रियात्मक अनुसंधान विद्यालय के कार्य पद्धति में विकास करने का एक सबल साधन है. इसके माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षा तथा विद्यालय के समस्याएं सुलझाने का प्रयत्न करता है. आज शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान होते जा रहे हैं जिनका उद्देश्य शिक्षा को उत्तम बनाना है और शिक्षा संबंधित समस्याओं को सुलझाना है. क्रियात्मक अनुसंधान, अनुसंधान की प्रक्रिया को गति प्रदान करता है. क्रियात्मक अनुसंधान समस्याओं के अध्ययन की वैज्ञानिक पद्धति है, जो ज्ञान की खोज के लिए किया जाता है.

वास्तव में यह निरंतर गहरी तथा सौद्देश्य प्रक्रिया है, जो सत्य की खोज करती है. साथ ही साथ उसका लक्ष्य उन्नति एवं उत्तम करने मे सहायक है. अतः कहा जा सकता है कि अनुसंधान एक क्रमबद्ध वैज्ञानिक, वस्तुनिष्ठ तथा सौद्देश्य क्रिया है, जिसका प्रमुख ध्येय ज्ञान के क्षेत्र में वृद्धि करना, सत्यता की पुष्टि करना तथा नए तथ्यों, सत्यों एवं सिद्धांतों का निर्माण और प्रतिपादन करना होता है. शैक्षिक अनुसंधानों का अंतिम लक्ष्य शिक्षण नियमों तथा उनकी पुष्टि करना होता है.

क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ एवं परिभाषाएँ (Meaning and Definitions of Action Research)

विद्यालय से संबंधित व्यक्तियों द्वारा अपनी और विद्यालय की समस्याओं का वैज्ञानिक अध्ययन करके अपनी क्रियाओं और विद्यालय की गतिविधियों में सुधार लाना क्रियात्मक अनुसंधान कहलाता है। इसकी कुछ परिभाषाएँ निम्नलिखित हैं:-

1. मेक ग्रेथटे के अनुसार, "क्रियात्मक अनुसंधान व्यवस्थित खोज की क्रिया है जिसका उद्देश्य व्यक्ति समूह की क्रियाओं में रचनात्मक सुधार तथा विकास लाना है।"

2.स्टीफन एम. कोरे के अनुसार, “शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान, कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाने वाला अनुसंधान है ताकि वे अपने कार्यों में सुधार कर सकें।"

3. मुनरो के अनुसार, "अनुसंधान समस्याओं को सुलझाने की वह विधि है, जिसमें सुझावों की पुष्टि तथ्यों द्वारा की जाती है।"

4. मौले के अनुसार, "शिक्षक के समक्ष उपस्थित होने वाली समस्याओं में से अनेक तत्काल ही समाधान चाहती है। मौके पर किये जाने वाले ऐसे अनुसंधान जिसका उद्देश्य तात्कालिक समस्या का समाधान होता है, शिक्षा में साधारणतः क्रियात्मक अनुसंधान के नाम से प्रसिद्ध है।"

क्रियात्मक अनुसन्धान के उद्देश्य (Objectives of Action Research)

  • विद्यालय की कार्य प्रणाली में सुधार तथा विकास करना। 
  • छात्रों तथा शिक्षकों में प्रजातन्त्र के वास्तविक गुणों का विकास करना। 
  • विद्यालय के कार्य-कर्ताओं, शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक तथा निरीक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना।
  • विद्यालय के कार्य-कर्ताओं में कार्य कौशल का विकास करना।
  • शैक्षिक प्रशासकों तथा प्रबन्धकों को विद्यालयों की कार्य प्रणाली में सुधार तथा परिवर्तन के लिये सुझाव देना।
  • विद्यालय की परम्परागत रूढ़िवादिता तथा यान्त्रिक वातावरण को समाप्त करना।
  • विद्यालय की कार्य प्रणाली को प्रभावशली बनाना।
  • छात्रों के निष्पत्ति स्तर को ऊँचा उठाना।

क्रियात्मक अनुसन्धान का क्षेत्र (Scope of Action Research)

क्रियात्मक अनुसन्धान को विद्यालय की कार्य प्रणाली के अधोलिखित क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है:-

  • कक्षा शिक्षण विधियों एवं युक्तियों में सुधार लाना है।
  • शिक्षण में प्रयुक्त होने वाली सहायक सामग्री जिसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिये इसका प्रयोग करते हैं।
  • छात्रों की अभिरूचि, ध्यान, तत्परता तथा जिज्ञासा में वृद्धि के लिये इसे प्रयुक्त करते हैं।
  • शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों में दिये जाने वाले गृह कार्यों की प्रणाली को प्रभावशाली बनाने के लिये इसे प्रयोग करते हैं। 
  • छात्रों की अनुसन्धान सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिये इस प्रयुक्त करते हैं। 
  • भाषा शिक्षण में वर्तनी तथा वाचन की समस्याओं के लिये तथा भाषाई शुद्धि के लिए भी क्रियात्मक-अनुसन्धान को प्रयुक्त किया जाता है। 
  • छात्रों की अनुपस्थिति तथा विद्यालय विलम्ब से आने की समस्याओं के समाधान में इसे प्रयोग करते है। 
  • छात्रों एवं शिक्षक सम्बन्धी समस्याओं तथा छात्रों में परस्पर आदान-प्रदान की समस्याओं के लिये प्रयुक्त करते हैं।
  • परीक्षा में छात्रों के नकल करने की समस्याओं के समाधान में प्रयोग करते हैं।
  • विद्यालय के संगठन एवं प्रशासन से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्रयोग करते हैं।

क्रियात्मक अनुसंधान के चरण/सोपान (Steps of Action Research)

  • समस्या का चयन
  • उपकल्पना का निर्माण
  • तथ्य संग्रहण की विधियाँ
  • तथ्यों का संकलन
  • तथ्यों का सांख्यिकीय विश्लेषण
  • तथ्यों पर आधारित निष्कर्ष
  • सत्यापन
  • परिणामों की सूचना

एण्डरसन ने क्रियात्मक अनुसंधान के निम्न सात चरण बताये हैं:-

1. पहला सोपान (समस्या का ज्ञान):- क्रियात्मक-अनुसंधान का पहला सोपान है– विद्यालय में उपस्थित होने वाली समस्या को भली-भाँति समझना। यह तभी सम्भव है, जब विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य आदि उसके सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करें। ऐसा करके ही वे वास्तविक समस्या को समझकर अपने कार्य में आगे सुधार करना चाहते हैं।

2. दूसरा सोपान (कार्य के लिए प्रस्तावों पर विचार विमर्श):- क्रियात्माक-अनुसंधान का दूसरा सोपान है– समस्या को भली-भांति समझने के बाद इस बात पर विचार करना कि उसके कारण क्या हैं और उसका समाधान करने के लिए हमें कौन-से कार्य करने हैं। शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक आदि इन कार्यों के सम्बन्ध में अपने-अपने प्रस्ताव या सुझाव देते हैं। उसके बाद वे अपने विश्वासों, सामाजिक मूल्यों, विद्यालयों के उद्देश्यों आदि को ध्यान में रखकर उन पर विचार-विमर्श करते हैं।

3. तीसरा सोपान (योजना का चयन व उपकल्पना का निर्माण):- क्रियात्मक-अनुसन्धान का तीसरा सोपान है- विचार-विमर्श के फलस्वरूप समस्या का समाधान करने के लिए एक योजना का चयन और उपकल्पना का निर्माण करना। इसके लिए विचार-विमर्श करने वाले सब व्यक्ति संयुक्त रूप से उत्तरदायी होते हैं। उपकल्पना में तीन बातों का सविस्तार वर्णन किया जाता है—

  • समस्या का समाधान करने के लिए अपनाई जाने वाली योजना,
  • योजना का परीक्षण,
  • योजना द्वारा प्राप्त किया जाने वाला उद्देश्य।

4. चौथा सोपान (तथ्य संग्रह करने की विधियो का निर्माण):- क्रियात्मक-अनुसंधान का चौथा सोपान है– योजना को कार्यान्वित करने के बाद तथ्यों या प्रमाणों का संग्रह करने की विधियाँ निश्चित करना—इन विधियों की सहायता से जो तथ्य संग्रह किये जाते हैं, उनसे यह अनुमान लगाया जाता है कि योजना का क्या प्रभाव पड़ रहा है।

6. छठा सोपान (तथ्यों पर आधारित निष्कर्ष):- क्रियात्मक अनुसंधान का छठा सोपान है– योजना की समाप्ति के बाद संग्रह किए हुए तथ्यों या प्रमाणों से निष्कर्ष निकालना।

7. सातवाँ सोपान (दूसरे व्यक्तियों को परिणामों की सूचना):- क्रियात्मक-अनुसंधान का सातवाँ और अन्तिम सोपान है– दूसरे व्यक्तियों को योजना के परिणामों की सूचना देना।

क्रियात्मक अनुसंधान के लाभ (Benefits of Action Research)

  • इससे शिक्षक अपनी कक्षा के वातारण में अपनी कार्यप्रणाली में सुधार तथा प्रगति करता है। 
  • शिक्षक शोध के पदों से परिचित होता है। 
  • शिक्षकों में वैज्ञानिक-प्रवृत्ति, शोध कार्य के लिए जाग्रत होती है।
  • इसके द्वारा विद्यालय के प्रशासन में सुधार तथा परिवर्तन लाया जाता है। 
  • यह विद्यालय से संबंधित व्यक्तियों की विभिन्न दैनिक समस्यओं का व्यावहारिक एवं तथ्यपूर्ण समाधान करता है।
  • यह विद्यालय को आधुनिक तथा समयानुकूल बनाने का प्रयास करता है। 
  • इसके द्वारा प्राप्त निष्कर्ष व्यवहारिक रूप से काफी सफल होते हैं।
  • पितृसत्ता
  • पुरुषत्व और नारीवाद सिद्धांत
  • जेंडर, सेक्स एवं लैंगिकता

Post a Comment

Have a language expert improve your writing

Run a free plagiarism check in 10 minutes, generate accurate citations for free.

  • Knowledge Base
  • Starting the research process
  • Research Objectives | Definition & Examples

Research Objectives | Definition & Examples

Published on July 12, 2022 by Eoghan Ryan . Revised on November 20, 2023.

Research objectives describe what your research is trying to achieve and explain why you are pursuing it. They summarize the approach and purpose of your project and help to focus your research.

Your objectives should appear in the introduction of your research paper , at the end of your problem statement . They should:

  • Establish the scope and depth of your project
  • Contribute to your research design
  • Indicate how your project will contribute to existing knowledge

Table of contents

What is a research objective, why are research objectives important, how to write research aims and objectives, smart research objectives, other interesting articles, frequently asked questions about research objectives.

Research objectives describe what your research project intends to accomplish. They should guide every step of the research process , including how you collect data , build your argument , and develop your conclusions .

Your research objectives may evolve slightly as your research progresses, but they should always line up with the research carried out and the actual content of your paper.

Research aims

A distinction is often made between research objectives and research aims.

A research aim typically refers to a broad statement indicating the general purpose of your research project. It should appear at the end of your problem statement, before your research objectives.

Your research objectives are more specific than your research aim and indicate the particular focus and approach of your project. Though you will only have one research aim, you will likely have several research objectives.

The only proofreading tool specialized in correcting academic writing - try for free!

The academic proofreading tool has been trained on 1000s of academic texts and by native English editors. Making it the most accurate and reliable proofreading tool for students.

research objectives in hindi

Try for free

Research objectives are important because they:

  • Establish the scope and depth of your project: This helps you avoid unnecessary research. It also means that your research methods and conclusions can easily be evaluated .
  • Contribute to your research design: When you know what your objectives are, you have a clearer idea of what methods are most appropriate for your research.
  • Indicate how your project will contribute to extant research: They allow you to display your knowledge of up-to-date research, employ or build on current research methods, and attempt to contribute to recent debates.

Once you’ve established a research problem you want to address, you need to decide how you will address it. This is where your research aim and objectives come in.

Step 1: Decide on a general aim

Your research aim should reflect your research problem and should be relatively broad.

Step 2: Decide on specific objectives

Break down your aim into a limited number of steps that will help you resolve your research problem. What specific aspects of the problem do you want to examine or understand?

Step 3: Formulate your aims and objectives

Once you’ve established your research aim and objectives, you need to explain them clearly and concisely to the reader.

You’ll lay out your aims and objectives at the end of your problem statement, which appears in your introduction. Frame them as clear declarative statements, and use appropriate verbs to accurately characterize the work that you will carry out.

The acronym “SMART” is commonly used in relation to research objectives. It states that your objectives should be:

  • Specific: Make sure your objectives aren’t overly vague. Your research needs to be clearly defined in order to get useful results.
  • Measurable: Know how you’ll measure whether your objectives have been achieved.
  • Achievable: Your objectives may be challenging, but they should be feasible. Make sure that relevant groundwork has been done on your topic or that relevant primary or secondary sources exist. Also ensure that you have access to relevant research facilities (labs, library resources , research databases , etc.).
  • Relevant: Make sure that they directly address the research problem you want to work on and that they contribute to the current state of research in your field.
  • Time-based: Set clear deadlines for objectives to ensure that the project stays on track.

Prevent plagiarism. Run a free check.

If you want to know more about the research process , methodology , research bias , or statistics , make sure to check out some of our other articles with explanations and examples.

Methodology

  • Sampling methods
  • Simple random sampling
  • Stratified sampling
  • Cluster sampling
  • Likert scales
  • Reproducibility

 Statistics

  • Null hypothesis
  • Statistical power
  • Probability distribution
  • Effect size
  • Poisson distribution

Research bias

  • Optimism bias
  • Cognitive bias
  • Implicit bias
  • Hawthorne effect
  • Anchoring bias
  • Explicit bias

Research objectives describe what you intend your research project to accomplish.

They summarize the approach and purpose of the project and help to focus your research.

Your objectives should appear in the introduction of your research paper , at the end of your problem statement .

Your research objectives indicate how you’ll try to address your research problem and should be specific:

Once you’ve decided on your research objectives , you need to explain them in your paper, at the end of your problem statement .

Keep your research objectives clear and concise, and use appropriate verbs to accurately convey the work that you will carry out for each one.

I will compare …

A research aim is a broad statement indicating the general purpose of your research project. It should appear in your introduction at the end of your problem statement , before your research objectives.

Research objectives are more specific than your research aim. They indicate the specific ways you’ll address the overarching aim.

Scope of research is determined at the beginning of your research process , prior to the data collection stage. Sometimes called “scope of study,” your scope delineates what will and will not be covered in your project. It helps you focus your work and your time, ensuring that you’ll be able to achieve your goals and outcomes.

Defining a scope can be very useful in any research project, from a research proposal to a thesis or dissertation . A scope is needed for all types of research: quantitative , qualitative , and mixed methods .

To define your scope of research, consider the following:

  • Budget constraints or any specifics of grant funding
  • Your proposed timeline and duration
  • Specifics about your population of study, your proposed sample size , and the research methodology you’ll pursue
  • Any inclusion and exclusion criteria
  • Any anticipated control , extraneous , or confounding variables that could bias your research if not accounted for properly.

Cite this Scribbr article

If you want to cite this source, you can copy and paste the citation or click the “Cite this Scribbr article” button to automatically add the citation to our free Citation Generator.

Ryan, E. (2023, November 20). Research Objectives | Definition & Examples. Scribbr. Retrieved February 14, 2024, from https://www.scribbr.com/research-process/research-objectives/

Is this article helpful?

Eoghan Ryan

Eoghan Ryan

Other students also liked, writing strong research questions | criteria & examples, how to write a problem statement | guide & examples, what is your plagiarism score.

IdeaScale Logo

What is a Research Objective? Definition, Types, Examples and Best Practices

By Nick Jain

Published on: September 8, 2023

What is Research Objective?

Table of Contents

What is a Research Objective?

Types of research objectives, top 6 examples of research objectives, research objectives best practices.

A research objective is defined as a clear and concise statement of the specific goals and aims of a research study. It outlines what the researcher intends to accomplish and what they hope to learn or discover through their research. Research objectives are crucial for guiding the research process and ensuring that the study stays focused and on track.

Key characteristics of research objectives include:

  • Clarity: Research objectives should be clearly defined and easy to understand. One should ensure there is no space for ambiguity or misinterpretation.
  • Specificity: Objectives should be specific and narrowly focused on the aspects of the research topic that the study intends to investigate. They should answer the question of “what” or “which” rather than “how” or “why.”
  • Measurability: Research objectives should be formulated in a way that allows for measurement and evaluation. This means that there should be a way to determine whether the objectives have been achieved or not.
  • Relevance: Objectives should be relevant to the research topic and align with the overall research question or hypothesis. They should address important aspects of the subject matter.
  • Realistic: Objectives should be attainable within the constraints of the study, including time, resources, and feasibility.
  • Time-bound: Research objectives may have associated timelines or deadlines to indicate when the research aims should be accomplished.

Research objectives help researchers stay focused on the purpose of their study and guide the development of research methods , data collection, and analysis. They also serve as a basis for evaluating the success of the research once it’s completed. In the context of a research project, research objectives typically follow the formulation of a research question or hypothesis and serve as a roadmap for conducting the study.

Types of Research Objectives

Research objectives can be categorized into different types based on their focus and purpose within a research study. Here are some common types of research objectives:

1. Descriptive Objectives

These objectives aim to provide a detailed and accurate description of a phenomenon, event, or subject. They focus on answering questions about what, who, where, and when.

Example: “To delineate the demographic attributes of the study’s participants.”

2. Exploratory Objectives

Exploratory objectives are used when researchers seek to gain a better understanding of a topic, especially when there is limited existing knowledge. They often involve preliminary investigations.

Example: “To investigate the possible determinants impacting consumer inclinations towards sustainable products.”

3. Explanatory Objectives

Explanatory objectives are designed to identify the relationships between variables and explain the causes or reasons behind certain phenomena.

Example: “To examine the causal relationship between smoking habits and the development of lung cancer.”

4. Comparative Objectives

These objectives involve comparing two or more variables, groups, or situations to identify similarities, differences, patterns, or trends.

Example: “To compare the performance of two different marketing strategies in terms of their impact on sales.”

5. Predictive Objectives

Predictive objectives aim to forecast or predict future outcomes or trends based on existing data or patterns.

Example: “To forecast customer attrition rates within an online subscription service by utilizing historical usage patterns and satisfaction data.”

6. Normative Objectives

Normative objectives involve establishing standards, guidelines, or recommendations for a specific area of study.

Example: “To develop industry-specific ethical guidelines for the responsible use of artificial intelligence.”

7. Qualitative Objectives

Qualitative objectives are used in qualitative research to explore and understand experiences, perceptions, and behaviors in-depth.

Example: “To reveal the latent motivations and emotions of participants within a qualitative interview investigation.”

8. Quantitative Objectives

Quantitative objectives involve the collection and analysis of numerical data to measure and quantify specific phenomena.

Example: “To ascertain the relationship between income levels and the availability of educational resources among a selected group of households.”

9. Longitudinal Objectives

Longitudinal objectives involve studying the same subjects or entities over an extended period to track changes or developments.

Example: “To assess the cognitive development of children from kindergarten through high school graduation.”

10. Cross-Sectional Objectives

Cross-sectional objectives involve the study of a sample at a single point in time to gather data about a population’s characteristics or attitudes.

Example: “To assess the present employment situation and job satisfaction levels among healthcare sector employees.”

The choice of research objective type depends on the nature of the research , the research questions or hypotheses, and the overall goals of the study. Researchers often use a combination of these types to address different aspects of their research inquiries.

Learn more: What is Research Design?

Research objectives can vary widely depending on the field of study and the specific research topic. However, I can provide you with some examples of research objectives in different domains to illustrate their diversity:

1. Healthcare Research

  • To investigate the relationship between regular physical activity and the incidence of cardiovascular diseases in adults aged 40-60.
  • To assess the effectiveness of a new drug in reducing symptoms of a specific medical condition over a six-month period.
  • To identify the factors influencing healthcare-seeking behavior among a specific demographic group.

2. Educational Research

  • To examine the impact of technology integration in the classroom on students’ academic performance in mathematics.
  • To determine the effectiveness of a new teaching method for improving reading comprehension in elementary school children.
  • To explore the factors that contribute to student dropout rates in a particular educational institution.

3. Environmental Science Research

  • To analyze the effects of climate change on the migration patterns of a specific bird species in a particular region.
  • To investigate the long-term impact of deforestation on local biodiversity in a tropical rainforest.
  • To assess the effectiveness of a conservation program in preserving a critically endangered species.

4. Business and Marketing Research

  • To evaluate consumer preferences for eco-friendly packaging materials in the cosmetics industry.
  • To analyze the market potential for a new product in a specific geographical area.
  • To identify the key factors influencing customer loyalty in the fast-food restaurant industry.

5. Social Science Research

  • To examine the relationship between socioeconomic status and access to quality healthcare in urban areas.
  • To investigate the influence of adolescents’ use of social media on their mental well-being.
  • To investigate the factors contributing to workplace diversity and inclusion in a multinational corporation.

6. Psychological Research

  • To investigate the effects of mindfulness meditation on reducing symptoms of anxiety in adults.
  • To explore the relationship between early childhood experiences and attachment styles in adulthood.
  • To analyze the factors influencing decision-making in individuals with specific personality traits.

These examples cover a range of research objectives across different disciplines. Keep in mind that research objectives should be tailored to the specific research question or hypothesis and should be formulated to guide the research process effectively.

Learn more: What is Voice of Customer Research?

Research Objectives Best Practices

Creating effective research objectives is essential for conducting a successful research study. Here are some best practices to keep in mind when formulating research objectives:

  • Be Specific and Clear: Research objectives should be precise and unambiguous. They should clearly state what the study aims to achieve, leaving no room for misinterpretation.
  • Align with Research Questions or Hypotheses: Ensure that your research objectives directly align with the broader research questions or hypotheses that guide your study. They should help you address those overarching inquiries.
  • Use Action Verbs: Start your research objectives with action verbs that describe what you intend to do. Common action verbs include “to investigate,” “to analyze,” “to examine,” “to compare,” “to determine,” etc.
  • Focus on Measurable Outcomes: Make sure your research objectives are formulated in a way that allows for measurement and evaluation. There should be a way to determine whether the objectives have been achieved or not.
  • Be Realistic and Feasible: Set research objectives that are attainable within the constraints of your study, including available time, budget, and resources. Unrealistic objectives can lead to frustration and failure.
  • Consider the Scope of the Study: Keep the scope of your research in mind when defining objectives. Ensure that your objectives are neither too broad nor too narrow. They should be manageable within the context of your study.
  • Prioritize Objectives: If you have multiple research objectives, consider prioritizing them. Identify which objectives are most crucial to the success of your study and allocate resources accordingly.
  • Ensure Relevance: Objectives should be directly relevant to the research topic and the overall purpose of the study. Avoid including objectives that do not contribute to answering your research questions or testing your hypotheses.
  • Consider the Target Audience: Think about who will be reading your research objectives. They should be understandable to both experts in your field and non-expert stakeholders.
  • Review and Refine: It’s a good practice to review and refine your research objectives after initial formulation. Seek feedback from peers, advisors, or mentors to ensure they are well-constructed and aligned with your study’s goals.
  • Specific: Clarify the specific goal or objective you would like to achieve.
  • Measurable: Include criteria for measuring success.
  • Achievable: Set realistic and attainable objectives.
  • Relevant: Ensure they are relevant to your research .
  • Time-bound: Include a timeframe for achieving each objective.
  • Be Open to Adaptation: Research objectives may evolve as your study progresses and new information emerges. Be open to adapting them if necessary to better align with your research findings and goals.
  • Document Your Objectives: Keep a clear record of your research objectives in your research proposal, plan, or protocol. This documentation helps maintain focus throughout the study.

By following these best practices, you can create research objectives that guide your study effectively and contribute to its success in achieving its intended outcomes.

Learn more: What is Competitive Research?

Enhance Your Research

Collect feedback and conduct research with IdeaScale’s award-winning software

Elevate Research And Feedback With Your IdeaScale Community!

IdeaScale is an innovation management solution that inspires people to take action on their ideas. Your community’s ideas can change lives, your business and the world. Connect to the ideas that matter and start co-creating the future.

Copyright © 2024 IdeaScale

Privacy Overview

IMAGES

  1. Research Methodology

    research objectives in hindi

  2. How to write Research Objectives in Hindi Urdu Lecture 33

    research objectives in hindi

  3. How to write an effective Research Proposal

    research objectives in hindi

  4. Research Methodology Meaning Types Objectives [Hindi]

    research objectives in hindi

  5. (PDF) hindi research paper

    research objectives in hindi

  6. L-5 Subjective VS Objective Approach in Research (In Urdu / Hindi)

    research objectives in hindi

VIDEO

  1. Business Research Methods| AKTU Digital Education

  2. Class 10th Hindi most vvi objectives// most vvi objectives Hindi class 10th // Your study mate

  3. QUALITATIVE RESEARCH AND RESEARCH PROCESS IN STEPS in HINDI

  4. Notes Of Research Objectives And It's Types, Needs, Characterstics in Hindi (Bsc Nursing)

  5. Basic Concept of Research

  6. Research Methodology(शोध प्रविधि) Economic in hindi

COMMENTS

  1. अनुसंधान (Research)- अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य और वर्गीकरण

    उद्देश्य (Objectives of Research) शोध समस्याओं की विविधता अधिक है इसके चार प्रमुख उद्देश्य होते हैं- सैद्धान्तिक उद्देश्य, तथ्यात्मक उद्देश्य, सत्यात्मक उद्देश्य तथा व्यावहारिक उद्देश्य इनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

  2. शोध प्रारूप के उद्देश्य और प्रकार

    शोध प्रारूप के उद्देश्य और प्रकार- Objective and Types of Research Design in Hindi शोध प्रारूप के उद्देश्य शोध की वस्तुनिष्ठता तथा वैज्ञानिकता की प्रभावशीलता हेतु शोध अभिकल्प का निर्माण किया जाता है। संक्षेप में इसके उद्देश्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है- 1.

  3. Research Methodology

    1.5K 103K views 4 years ago In this video we where covers, Definition of research methodology & Objectives of Research methodology in Hindi. ...more ...more In this video we where covers,...

  4. शैक्षिक अनुसंधान

    शैक्षिक अनुसंधान. शैक्षिक अनुसंधान (Educational research) छात्र अध्ययन, शिक्षण विधियों, शिक्षक प्रशिक्षण और कक्षा गतिकी जैसे विभिन्न पहलुओं के ...

  5. (PDF) इकाई-7 शोध समया क परभाषा एवं शोध समया चु नने का आधार (Definition

    PDF | On Dec 26, 2016, Patanjali Mishra published इकाई-7 शोध समया क परभाषा एवं शोध समया चु नने का आधार (Definition of ...

  6. एक शोधपत्र (Research Paper) लिखें

    कैसे एक शोधपत्र (Research Paper) लिखें. स्कूल की ऊंची कक्षाओं में पढ़ने के दौरान और कॉलेज पीरियड में हमेशा ही, आपको शोध-पत्र तैयार करने के लिए कहा जाएगा। एक शोध ...

  7. what is research?

    In this video, we discussed the objectives of research. We discussed the meaning and definition of research. why do we conduct research? what are the objecti...

  8. Research Objectives (in Hindi)

    Research Objectives (in Hindi) Lesson 8 of 99 • 1182 upvotes • 8:16mins Talvir Singh (Hindi) Crash Course:- Research Aptitude 99 lessons • 13h 23m 1 Research Aptitude- Course Over View (in Hindi) 6:07mins 2 Part 1 Research Aptitude Basic Terms (in Hindi) 9:22mins 3 Part 2 Research Aptitude Basic Terms (in Hindi) 9:11mins 4

  9. Research Objective, Aim, method to choose (in Hindi)

    Get access to the latest Research Objective, Aim, method to choose (in Hindi) prepared with NTA-UGC-NET & SET Exams course curated by Navdeep Kaur on Unacademy to prepare for the toughest competitive exam. ... General Paper on Teaching. Research Aptitude. Research Objective, Aim, method to choose (in Hindi) Lesson 2 of 12 • 339 upvotes • 12 ...

  10. Aims and Objective of Research (in Hindi)

    8 lessons • 47m 1 Meaning of Research Aptitude (in Hindi) 5:01mins 2 Characteristics of Research (in Hindi) 5:30mins 3 Aims and Objective of Research (in Hindi) 5:08mins 4 Types of Research (in Hindi) 8:32mins 5 Types of Qualitative Research (in Hindi) 6:51mins 6 Steps of Research (in Hindi) 5:20mins 7 Application of ICT in Research (in Hindi)

  11. शोध के उद्देश्य Research Objectives

    Research Objectives2022 01 19Research Methodology in Hindi Lecture-1Hindi me Shodh PravidhiShodh ki Avdharnaशोध की अवधारणाResearch Objectives, Questions, Hyp...

  12. क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ, प्रकार, परिभाषाएं एवं उद्देश्य

    क्रियात्मक अनुसन्धान के उद्देश्य (Objectives of Action Research) विद्यालय की कार्य प्रणाली में सुधार तथा विकास करना। छात्रों तथा शिक्षकों में प्रजातन्त्र के वास्तविक गुणों का विकास करना। विद्यालय के कार्य-कर्ताओं, शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक तथा निरीक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना।

  13. Research Objectives

    Research objectives describe what your research project intends to accomplish. They should guide every step of the research process, including how you collect data, build your argument, and develop your conclusions. Your research objectives may evolve slightly as your research progresses, but they should always line up with the research carried ...

  14. Objectives and Motivation for Research (in Hindi)

    6 lessons • 1h 10m. 1. Research Concept and Definition (in Hindi) 14:28mins. 2. Objectives and Motivation for Research (in Hindi) 14:15mins. 3. Characteristics of Research - I (in Hindi)

  15. Objectives of Research in Urdu/Hindi

    Objectives of Research in Urdu/Hindi Schooling Ruling 19.7K subscribers Subscribe 16K views 3 years ago Research What are the objectives of a research? What do you mean by general and...

  16. [हिन्दी] Research methodology MCQ [Free Hindi PDF]

    Latest Research methodology MCQ Objective Questions Research methodology Question 1: निम्नलिखित में से कौन सा कथन अनुसंधान में मानक विचलन की भूमिका का सही वर्णन करता है? मानक विचलन का उपयोग केवल उस सीमा का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है जिसके भीतर जनसंख्या औसत के कम की संभावना है।

  17. How to write Research Objectives in Hindi Urdu Lecture 33

    10.2K subscribers Subscribe 361 22K views 3 years ago Research Methodology Notes in Hindi Urdu | Research Full Course in Hindi | BS CS Notes in this video, you will learn : research...

  18. What is a Research Objective? Definition, Types, Examples and Best

    A research objective is defined as a clear and concise statement of the specific goals and aims of a research study. It outlines what the researcher intends to accomplish and what they hope to learn or discover through their research. Research objectives are crucial for guiding the research process and ensuring that the study stays focused and ...

  19. Aims and Objectives of Research .(in Hindi)

    Aims and Objectives of Research .(in Hindi) Lesson 5 of 9 • 17 upvotes • 12:59mins. Jagruti Khare. Aims and Research Types in Hindi. Continue on app (Hindi) Important Topics Revision: NTA-UGC NET, Paper 1. 9 lessons • 1h 43m . 1. Characteristics of Research (in Hindi). 13:04mins. 2. Environmental (in Hindi).

  20. Objectives of Research

    Objectives of ResearchTo explore and understand human behavior and social life.To design the strategies for the development.To discover hidden facts.To expla...

  21. From Research Questions to Research Objectives in Hindi Urdu ...

    © 2024 Google LLC in this video, you will learn :research methodology in urdu,research methodology lecture in hindi,research methodology vu,research methodology in hindi,resea...

  22. Research: Objectives (in Hindi)

    Get access to the latest Research: Objectives (in Hindi) prepared with NTA-UGC-NET & SET Exams course curated by Reeta Rani on Unacademy to prepare for the toughest competitive exam. ... (Hindi) Research Aptitude : NTA-UGC NET. 13 lessons • 1h 39m . 1. Overview (in Hindi) 3:11mins. 2.